Homeमनोरंजनpushpa 2 collection worldwide:सबका तोडा रिकार्ड ?

pushpa 2 collection worldwide:सबका तोडा रिकार्ड ?

pushpa 2 collection worldwide पुष्पा 2 ने पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. जानिए आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा है हाल?

Pushpa 2 Collection Day 33

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है. 5 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई पुष्पा 2 ने हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए हैं.चलिए आज फिर से जानते हैं कि pushpa 2 collection worldwide ने बॉक्स ऑफिस पर आज क्या नया किया है. फिल्म के रिलीज के 33 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के यानी 33वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

pushpa 2 collection worldwide

pushpa 2 collection worldwide बॉक्स ऑफिस

pushpa 2 collection worldwide पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को 10.65 करोड़ रुपये पेड प्रीव्यू से कमाए थे. उसके बाद से लेकर आज 8 बजे तक फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है, ये सारी डिटेल आपको नीचे वाली टेबल पर मिलेगी.

Bhool Bhulaiyaa 3:वीडियो देख छूट जाएंगे पसीनेBhool Bhulaiyaa 3Bhool Bhulaiyaa 3:वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिनकमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन164.25
दूसरा दिन93.8
तीसरा दिन119.25
चौथा दिन141.05
पांचवां दिन64.45
छठवां दिन51.55
सातवां दिन43.35
आठवां दिन37.45
नौवां दिन36.4
दसवां दिन63.3
ग्यारहवां दिन76.6
बारहवां दिन26.95
तेरहवां दिन23.35
चौदहवां दिन20.55
पंद्रहवां दिन17.65
सोलहवां दिन14.3
सत्रहवां दिन24.75
अठारवां दिन32.95
उन्नीसवां दिन13
बीसवां दिन14.5
इक्कीसवां दिन19.75
बाइसवां दिन9.6
तेइसवां दिन8.75
चौबीसवां दिन12.5
पच्चीसवां दिन16
छब्बीसवां दिन6.8
सत्ताइसवां दिन7.7
अट्ठाइसवां दिन13.25
उनत्तीसवां दिन5
तीसवां दिन3.75
इकत्तीसवां दिन5.5
बत्तीसवां दिन7.2
तेतीसवां दिन1.56
टोटल1207.76

पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई

pushpa 2 collection worldwide पुष्पा 2 के मेकर्स ने आज ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म बाहुबली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को (1788.06 करोड़ रुपये) को पीछे करके अब दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (2070.3 करोड़ रुपये) के पीछे लग गई है.

pushpa 2 collection worldwide

पुष्पा 2 बनी तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म

पुष्पा 2 ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इसके पहले 1994 में आई सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन है जिसे 7.4 करोड़ फुटफॉल मिला था और बाहुबली 2 पहले नंबर पर है जिसे 10.7 करोड़ का फुटफॉल मिला था. अब इस लिस्ट में पुष्पा 2 6 करोड़ फुटफॉल के साथ तीसरी फिल्म बन चुकी है.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज का सेकेंड पार्ट है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी हैं.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments