Karwa Chauth 2024 Date: हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत खास महत्व है. करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं. पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस दिन शाम में चांद नजर आने के बाद महिलाएं व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थि तिथि को मनाया जाता है. अब तो जिन युवतियों की शादी होने वाली होती है, वे भी अपने होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने लगी हैं. चांद जब निकल जाता है तो अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण करती हैं, उसके बाद ही कुछ भी खाती-पीती हैं. आजकल हर पर्व-त्योहार को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन बना रहता है. ऐसे में आपको भी करवा चौथ किस दिन मनाया जाएगा, इसे लेकर थोड़ी सी भी कंफ्यूजन बनी हुई है तो यहां जाने करवा चौथ 2024 की सही तारीख और चांद निकलने का समय.
करवा चौथ पर किसकी होती है पूजा
ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र कहते हैं कि करवा चौथ पर करवा माता, चंद्रमा और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन चांद को अर्घ्य दिए बिना व्रत और पूजा अधूरी मानी जाती है.
कब है करवा चौथ (Karwa chauth 2024 date)
Karwa chauth 2024 date यदि आपको भी करवा चौथ की तिथि को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो बता दें कि करवा चौथ इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. चूंकि, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 20 अक्टूबर को सुबह के समय 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होने वाला है, जो अगले दिन सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसलिए रविवार के दिन 20 अक्टूबर को ही करवा चौथ व्रत और पूजा-पाठ करना शुभ है.
पूजा शुभ मुहूर्त
Karwa Chauth 2024 Date 20 अक्टूबर रविवार के दिन करवा चौथ की पूजा करने के लिए शुभ समय शाम में 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 7 बजकर 2 मिनट तक के लिए है. ऐसे में आप इस समय के बीच पूजा कर लें तो विशेष लाभ प्राप्त होगा.
ram mandir ayodhya: 22 जनवरी को दोबारा सजेगा अयोध्या, अब राम मंदिर में क्या होगा?
करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद
Karwa chauth 2024 date बिना चांद को अर्घ्य दिए पारण नहीं होता. करवा चौथ का व्रत तभी सफल और पूर्ण माना जाता है, जब आप चांद का दीदार कर चंद्रमा को अर्घ्य दें और फिर व्रत खोलें. हिंदू पंचांग के अनुसार, चांद निकलने का समय शाम में 7 बजकर 54 मिनट पर है.