Site icon Deoriaprimes.com

england vs australia:Travis Head के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

england vs australia

england vs australia ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 316 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नाबाद 154 रन की पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 77 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नाबाद 154 रन की पारी खेली। वहीं, मार्नश लाबुशेन नाबाद 77 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाकर मैच जीत लिया।

england vs australia मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके। हालांकि, बेन डकेट और विल जैक्स ने उपयोगी पारियां खेली।

यह भी पढ़ें – india vs china hockey final: भारत ने चीन को रौंदकर 5वीं बार बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन

england vs australia  मैच में बेन और जैक्स ने संभाली पारी

england vs australia  मैच में बेन और जैक्स ने संभाली पारी सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पांच रन से अपने शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर लाबुशेन का शिकार बने। वहीं, विल जैक्स 62 रन बनाकर एडम जंपा को अपना विकेट थमा बैठे। कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 रन का योग दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा और मार्नश लाबुशेन ने तीन-तीन विकेट लिए। हेड के नाम दो विकेट रही।

Travis Head के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

england vs australia  मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। महज 20 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। मिचेल मार्श 10 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन 32-32 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक छोर पर खड़े ट्रेविस हेड के बल्ले से लगातार रन निकलते रहे। उन्हें लाबुशेन का साथ मिला।

लाबुशेन ने निभाया साथ

हेड ने 95 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वहीं, लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा। हेड ने 129 गेंद पर 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 154 रन की नाबाद पारी खेली। लाबुशेन ने 61 गेंद पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए।

Exit mobile version