HomeदेवरियाDeoria news:कृषि मंत्री ने 20 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Deoria news:कृषि मंत्री ने 20 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Deoria news शुक्रवार को एसपी आवास स्थित डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के लिए 20 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सूर्यप्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) Deoria news

Deoria news घायलों, मरीजों और प्रसूताओं को अस्पताल पहुंचाने में अब और अधिक सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को एसपी आवास स्थित डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के लिए 20 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बरहज विधायक दीपक मिश्रा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि पुरानी एंबुलेंस के स्थान पर नई एंबुलेंस के संचालन से मरीजों को त्वरित और बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी। जल्द ही और नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।

Deoria news


राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई एंबुलेंस की तैनाती से मरीजों, घायलों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 102 सेवा की 38 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और प्रसव उपरांत घर भेजने का कार्य कर रही हैं। वहीं, 108 सेवा की 35 एंबुलेंस बीमार और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही हैं। कई पुरानी एंबुलेंस के प्रतिस्थापन की आवश्यकता थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है
कार्यक्रम में डीपीएम पूनम, जीवीके एमआरआई ग्रीन सर्विस संस्था के रीजनल मैनेजर दिग्विजय मौर्य, जिला प्रभारी राहुल कुमार, भारतानुज विश्वकर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Deoria news

यह भी पढ़ें – Deoria news:29 स्थलों को कराया गया अतिक्रमणमुक्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments