Deoria News: सो रही महिला से छेड़छाड़,आरोपी पर केस दर्ज
भटनी – पति के नौकरी के सिलसिले में बाहर जाने के बाद घर में अकेली सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी पर शोर मचाने पर पीड़िता की पिटाई व जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही जा रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही युवक पर छेड़छाड़, मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।
भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला पति के नौकरी के सिलसिले में बाहर रहने कारण तीन बच्चों व बुजुर्ग ससुर के साथ रहती है। सोमवार की रात वह बच्चों के साथ भोजन के उपरांत कमरे में सोई थी। तभी आधी रात को पड़ोस का एक युवक घर में घुस गया। आरोपी सोने के दौरान महिला से छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। नींद खुलने पर महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी मुंह दबाकर उसे मारने-पीटने लगा।
Deoria News चिल्लाने की आवाज सुन कर ससुर ने मचाया शोर
Deoria News शोर सुनकर बच्चे भी जाग गए और चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर ससुर ने शोर मचाया, तब लोगों को जुटता देख आरोपी फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास पटेल को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े – ram mandir ayodhya: 22 जनवरी को दोबारा सजेगा अयोध्या, अब राम मंदिर में क्या होगा?