HomeखेलRishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय,रिकार्ड तथा नेटवर्थ

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय,रिकार्ड तथा नेटवर्थ

Rishabh Pant ऋषभ राजेंद्र पंत (ऋषभ राजेन्द्र पन्त) (जन्म 04 अक्तूबर 1997) एक भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी हैं जिनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ है। इनका पैतृक निवास ‘पिथौरागढ़’ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव में है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं।

ऋषभ पन्त का जीवन परिचय (biography of rishabh pant in hindi)

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant ) का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के जिला हरिद्वार के रूड़की शहर में एक कुमाउनी परिवार में हुआ जबकि ऋषभ पन्त और उनका परिवार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव कुमाऊँ के रहने वाले है। ऋषभ पन्त के परिवार में उनके पिता राजेन्द्र पन्त और उनकी माँ सरोज पन्त के अलावा उनकी बड़ी बहन साक्षी पन्त रहते है। ऋषभ पन्त को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था और उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  

पूरा नाम (Full Name)ऋषभ राजेंद्र पन्त (Rishabh Rajendra Pant)
उपनाम (Nick Name) पन्त (Pant)
जन्म (Date of Birth)  04 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)रूड़की, उत्तराखण्ड, भारत
उम्र (Age)28 साल (2025)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)दिल्ली (Delhi)
आई पी एल (IPL)दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान
होमटाउन (Home Town)पिथौरागढ़, गंगोलीहाट तहसील, पाली गांव
Village – Pali, Tahsil – Gangolihat, Distt. – Pithoragarh
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)77
लम्बाई (Height)5 फिट 7 इंच
वजन (Weight)65 किग्रा०
कोच (Coach)तारक सिन्हा
पेशा (Profession)क्रिकेटर

ऋषभ पन्त की शिक्षा (Rishabh Pant Education)

ऋषभ पन्त ने दसवीं (10) की पढाई द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में पूरी की और

कक्षा 12 की पढाई द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में पूरी की और उसके बाद ऋषभ पन्त का क्रिकेट के प्रति लगाव इतना ज्यादा था कि वह क्रिकेट की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहते थे और उन्होंने अपने पिता राजेंद्र पन्त को दिल्ली शिफ्ट होने के लिए मना लिया उसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए और उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के लिए श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया जहाँ से उन्होंने बी कॉम की पढ़ाई कम्पलीट करने के साथ – साथ क्रिकेट का अभ्यास करने लगे।

ऋषभ पन्त का क्रिकेट करियर (Rishabh Pant cricket Career)

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को बचपन से क्रिकेट में इतनी रूचि थी कि उन्होंने दिल्ली शिफ्ट होने के लिए अपने पिता जी को मना लिया और दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वह अपनी स्किल को सुधरने के लिए एक कोच की तलाश करने लगे और जहाँ उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोच ” तारक सिन्हा “ के बारे में पता चला जो दिल्ली के खिलाडियों को क्रिकेट की कोचिंग दिया करते थे। तब ऋषभ पन्त दिल्ली में अपनी पढ़ाई के साथ – साथ कोच “तारक सिन्हा ” से  क्रिकेट की कोचिंग भी लेने लगे। कोच तारक सिन्हा ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की विकेट कीपिंग की क्षमता को जानते थे शुरुवात में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने कई क्लब के लिए क्रिकेट खेला परन्तु बाद में अपने कोच तारक सिन्हा की सलाह पर उन्होंने अंडर 14 और अंडर 16 के लिए राजस्थान टीम से खेलना शुरू किया जहाँ उन्हें काफी भेदभाव का सामना भी करना पड़ा जिस कारण वह दिल्ली वापस आ गए और अपना करियर बनाने में जुट गए। ऋषभ पन्त के करियर की राह आसान नहीं थी वह बताते है कभी कभी उन्हें पेट भरने के लिए भण्डारे का खाना भी खाया और सोने के लिए गुरूद्वारे में कई राते भी बितायी है। दिल्ली अंडर 19 टीम में ऋषभ पंत का सेलेक्शन हुआ और एक मैच उनके करियर का डेफियनिंग मैच बन गया असम के खिलाफ मैच था ग्रासी पिच पर असम ने 290 रन बनाये उसके जवाब में दिल्ली की टीम 100 रन पर सिमट गयी और इस मैच में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा रन 35 रन बनाये थे। इस मैच में कोच से उन्हें काफी डांट भी पड़ी फॉलो ऑन में सेकण्ड इनिंग में ऋषभ पन्त ने 150 रन की धुआँधार पारी खेली जिससे अब ऋषभ पंत को लोग जानने लगे।

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट का करियर (Rishabh Pant Domestic Cricket Career)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 2016-17 में महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाकर तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बने। 

ऋषभ पंत आईपीएल करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल में 110 मैच खेले हैं, जिसमें 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 2016 से 2022 तक उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेला और अब वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हैं। 

ऋषभ पन्त के आईपीएल में आंकड़े (Rishabh Pant Score Board in IPL)

  • कुल मैच: 110 
  • रन: 3284 
  • औसत: 35.31 
  • स्ट्राइक रेट: 148.93 
  • शतक: 1 
  • अर्धशतक: 18 
  • उच्चतम स्कोर: 128* (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, 2018) 
  • टीमें: दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 
  • कप्तानी: 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने, और उसी सीज़न में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया 
  • सबसे महंगे खिलाड़ी: 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे अधिक राशि है 
  • 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान: 2025 के आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं 
  • 2025 में पहला मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ऋषभ पंत का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था, जिसमें वे 6 गेंदों पर 0 रन बनाकर आउट हो गए 

ऋषभ पन्त का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यु (Rishabh Pant Iternational Cricket Debut)

ऋषभ पंत ने टी20 में 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में, टेस्ट में 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में और वनडे में 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया। 

ऋषभ पन्त का टी 20 डेब्यु (Rishabh Pant T20 Debut)

ऋषभ पंत ने अपना पहला इंटरनेशनल टी 20 डेब्यु 01 फरवरी 2017 बैंगलोर में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने नाबाद 3 गेंदो में 5 रन की पारी खेली। और यह सीरीज का तीसरा मैच था जिसमें ऋषभ पंत ने डेब्यु किया और वह T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र के भारतीय बैट्समैन भी बन गए और तब इनकी उम्र मात्र 19 साल 120 दिन थी। बाद में भले ही वाशिंगटन सुन्दर ने मात्र 18 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय

ऋषभ पन्त का टेस्ट डेब्यु (Rishabh Pant Test Debut)

ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट डेब्यु इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में खेला और इस मैच में उन्होंने 51 गेंदो में 24 रन की पारी खेली और इस मैच में उन्होंने 7 कैच भी लपके। ऋषभ पंत टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज विकेट कीपर भी बन गए और यह कारनामा उन्होंने 11 सितम्बर 2018 में किया। और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट जनवरी 2019 में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज भी बन गए।

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय

ऋषभ पन्त का वनडे क्रिकेट डेब्यु (Rishabh Pant One Day Cricket Debut)

ऋषभ पन्त ने अपना पहला वनडे क्रिकेट डेब्यु 21 ऑक्टूबर 2018 को गुवाहाटी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला और इस मैच में उनको अपने बैट से जलवा दिखाने का मौका ही नहीं मिला लेकिन इस मैच में उन्होंने एक कैच जरूर लपका। इसके बाद ऋषभ पंत ने मेनचेस्टर के मैदान पर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 113 गेंदो में 2 छक्के और 16 चौकों की मदद से शानदार 125 रन की पारी खेली और जिसमें भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हाशिल की।

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय

ऋषभ पंत की नेटवर्थ (Rishabh Pant Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि “Rishabh Pant Biography in Hindi” और उन्होंने कितना स्ट्रगल अपने जीवन में अभी तक किया और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों कभी ऋषभ पंत और उनके का सपना था कि वो इंडिया क्रिकेट टीम में खेले और आज वह अपने पिता का सपना पूरा कर चुके है। ऋषभ पंत की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20, अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 9.5 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार ऋषभ पंत की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ भारतीय रुपये है।

ऋषभ पंत को 20 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एमबेसडर बनाया।

2017 में ऋषभ पंत के पिता की मृत्यु हार्ट अटैक पड़ने से हुयी थी जिसके दो दिन बाद उनका आईपीएल मैच बैंगलोर के साथ बैंगलोर में था और उस मैच में उन्होंने शानदार 57 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली जिसको उन्होंने अपने पिता राजेंद्र पंत को डेडिकेट किया।

ऋषभ पंत ने अपना आईपीएल का पहला शतक सनराइज हैदराबाद के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में 128* रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल है।

वर्ष 2018 में सबसे अधिक 11 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत ने अपने नाम किया है और यह टेस्ट मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 

Rishabh Pant:ऋषभ पन्त का जीवन परिचय

ऋषभ पंत सोशल मीडिया अकाउंट (rishabh pant social media account)

Social Media AccountsName in MediaSubscriber/Follower
फेसबुक (Facebook)Rishabh Pant5.5 M 
इंस्टाग्राम (Instagram)Rishabh Pant11.3 M 
यूट्यूब चैनल (Youtube)Delhi Capitals
@Rishabhpantyoutube17
1.2 M
99.1 K  
टवीटर (Twitter)Rishabh Pant4.3 M

यह भी पढ़ें – Hardik Pandya:हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय,रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ

Rajat Patidar: रजत पाटीदार का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments