Site icon Deoriaprimes.com

ranveer allahabadi:youtube चैनल हैक-सारे वीडियो डिलीट

ranveer allahabadi

ranveer allahabadi youtube चैनल हैक-सारे वीडियो डिलीट मौजूदा समय में साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। खबर है कि इस कड़ी में नए विक्टिम इंडिया के मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) बने हैं। हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps YouTube Channel) को हैक कर लिया है और उनके सभी वीडियो को डिलीट कर दिया है। इस अनहोनी से यकीनन तौर पर रणवीर को भारी नुकसान पहुंचा है।

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की हस्तियों के साथ साइबर अटैक के मसले दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले अब नया शिकार भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) बने हैं। खबर है कि हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स (Ranveer Allahbadia BeerBiceps) को हैक कर लिया है। 

ranveer allahabadi youtube चैनल के सारे वीडियो डिलीट

ranveer allahabadi youtube चैनल के सारे वीडियो डिलीट सिर्फ इतना ही नहीं उनके चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज को भी डिलीट कर दिया गया है और चैनल के नाम को भी बदल डाला है। इस मामले को लेकर रणवीर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है आइए मामले को विस्तार से जानते हैं। 

यह भी पढ़ें – israel vs Lebanon:धरती हो या आकाश… हिजबुल्लाह का इजरायल करके रहेगा सर्वनाश, नेतन्याहू ने ले लिया फाइनल कॉल

Exit mobile version