HomeइंटरनेशनलQuad Meeting: बाइडेन के आंगन में PM मोदी की हनक

Quad Meeting: बाइडेन के आंगन में PM मोदी की हनक

Quad Meeting: बाइडेन के आंगन में PM मोदी की हनक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और फिर क्वाड समिट में भी शरीक हुए. इस समिट में पीएम मोदी की साफ हनक दिखी, जब सभी क्वाड लीडर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के क्षेत्रीय नेतृत्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. क्वाड में शामिल तीनों देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की भूमिका को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने यह भी माना कि चीन से निपटने में भारत की उनकी अगुवाई करेगा.

Quad Meeting

सूत्रों के अनुसार, Quad Meeting में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका को हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के अनुभव और नेतृत्व से बहुत कुछ सीखना है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिंद महासागर में एक बड़े ताकत के रूप में भारत की भूमिका पर जोर डाला.

सूत्रों ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के आयोजन के लिए पीएम मोदी की पहल की सराहना की और इस प्रयास के लिए जापान का समर्थन दिया.

Quad Meeting में बाइडन ने किया पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

Quad Meeting में बाइडन ने किया पीएम मोदी का जोरदार स्वागत पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिनों यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को डेलावेयर के ग्रीनविल स्थित अपने घर पर उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. फिर बाइडेन पीएम मोदी का हाथ थामकर उन्हें घर के अंदर ले गए, जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

Quad Meeting

पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इसके बाद बाइडन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत, गहरा और अधिक गतिशील है. जब भी हम मिलते हैं मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी ऐसा ही हुआ.

क्वाड समिट में पीएम मोदी का संदेश

Quad Meeting मेंअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को क्वाड देशों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज और जापान के फुमियो किशिदा का स्वागत किया. बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन स्थित आर्कमेरे अकादमी में हो रही क्वाड लीडरशिप समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक लाइन से चीन को लेकर पूरी बैठक का टोन सेट कर दिया.

यह भी पढ़ें ram mandir ayodhya: 22 जनवरी को दोबारा सजेगा अयोध्‍या, अब राम मंदिर में क्‍या होगा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘क्वाड के नेता ऐसे समय में एकत्र हुए हैं, जब पूरी दुनिया तनाव और संघर्षों से घिरी हुई है. ऐसे समय में क्वाड का अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मिलकर काम करना पूरी मानव जाति के लिए अहम है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने मिलकर स्वास्थ्य, सुरक्षा, महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नॉलजी, जलवायु परिवर्तन, क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक पहल की हैं.’

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Quad Meeting में कहा कि क्वाड ‘लोकतंत्रों का एक समूह है, जो काम करता है.’ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि क्वाड स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और आतंकवाद विरोधी जैसे महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्रों में ठोस और प्रभावशाली परिणाम देने के लिए समर्पित है.

वहीं जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि क्वाड स्वतंत्रता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों को साझा करता है. यह एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है. उन्होंने इस दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए ठोस कार्रवाइयों और क्षेत्रीय देशों के साथ गहरे समन्वय की जरूरत पर जोर दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments