pakistan vs sri lanka 116 रन बनाकर भी जीत गया पाकिस्तान पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया. पाक टीम ने अपने 116 रन का बखूबी बचाव किया. श्रीलंका की टीम 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 85 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तानी बैटर्स के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों ने उ सकी लाज बचाई. इस जीत से पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अंक तालिका में अपना खाता भी खोल लिया है. अब दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना 6 अक्टूबर को भारत से होगा. कप्तान फातिमा सना को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
शारजहाँ में खेला गया pakistan vs sri lanka का मैच
शारजहाँ में खेला गया pakistan vs sri lanka का मैच शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका ( pakistan vs sri lanka) को 117 रन का टारेगट दिया था. श्रीलंका की पारी शुरुआत से लड़खड़ा गई. 52 के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. नीलाकक्षी डि सिल्वा ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए जबकि ओपनर विशमी गुणारत्ने ने 20 रन का योगदा दिया. श्रीलंका के सिर्फ दो बैटर्स दहाई का आंकड़ा छू सके. पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल ने 3 विकेट चटकाए जबकि फातिमा सना, ओमैमा सुहैल और नाशरा संधू ने दो दो विकेट लिए.
इससे पहले, चमारी अटापट्टू और सुगंधिका कुमारी की स्पिन जोड़ी और मध्यम गति की गेंदबाज उदेशिका प्रबोधिनी ने मिलकर 9 विकेट लिए. जिससे श्रीलंका ने पाकिस्तान को 116 रन पर आउट कर दिया. पाकिस्तान की टीम अगर तिहरे अंक में पहुंच सकी तो उसका श्रेय कप्तान फातिमा सना को जाता है जिन्होंने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका (19/3) ने शीर्ष क्रम, अटापट्टू (18 /3) ने मध्य क्रम और प्रबोधिनी (203) में निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई.
pakistan vs sri lanka टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के स्पिन आक्रमण के सामने शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा. उसने पावर प्ले में ही शीर्ष क्रम की तीनों बल्लेबाज गुल फिरोजा (02), मुनीबा अली (11) और सिदरा अमीन (12) के विकेट गंवा दिए. इस बीच पाकिस्तान ने 32 रन बनाए. अनुभवी निदा डार (23) ने अमाइमा सोहेल (18) के साथ मिलकर पारी संवारने का प्रयास किया लेकिन इनके बीच चौथे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ऐसे में फातिमा सना ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के बावजूद कुछ करारे शॉट लगाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. फातिमा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.