new zealand women vs india women न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराकर टी20 महिला विश्व कप में शानदार शुरुआत की है. भारत को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से शिकस्त दी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बैटर्स को दोयम साबित किया. भारत की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने आसानी से अपने विकेट गंवा दिए. जिसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद नहीं संभल पाई और पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में रविवार (06अक्टूबर ) को पाकिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रन से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की new zealand women vs india women
न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने 16, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 13-13 रन बनाए. विकेटकीपर रिचा घोष ने 12 रन बनाए वहीं स्मृति मंधाना ने भी 12 रन का योगदान दिया. शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कीवी टीम की ओर से रोजमेरी मैयर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि ली तुहुहु ने 3 विकेट अपने नाम किए.
सोफी डिवाइन ने ठोका अर्धशतक(new zealand women vs india women)
new zealand women vs india women इससे पहले, कप्तान सोफी डिवाइन (57 रन) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन और सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 27 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरूंधति रेड्डी और सोभना आशा को एक एक विकेट मिला |