Site icon Deoriaprimes.com

Deoria News:घूस लेते लेखपाल का विडियो वायरल,सस्पेंड

Deoria News:देवरिया में घूस लेते लेखपाल का विडियो वायरल,सस्पेंड सदर तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में रणविजय सिंह लेखपाल के पद पर तैनात हैं। उनका शहर के सुभाष चौक पर पहाड़पुर के रुइहां टोला निवासी अंगद प्रसाद से वरासत के लिए रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लेखपाल बाइक पर हेलमेट लगाए एक व्यक्ति के साथ बैठा है। बातचीत के दौरान अंगद प्रसाद लेखपाल रंजीत सिंह को काम जल्दी कराने की बात कहते हुए पांच-पांच सौ रुपए के कुछ नोट देता दिखाई दे रहा है।

देवरिया जिले में एंटी करप्शन और सीबीआई की रेड के बाद भी सरकारी कर्मचारियों की रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला एक लेखपाल का शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर रिश्वत लेने का है। रिश्वत ले रहे लेखपाल का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सदर एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Deoria News सदर तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में रणविजय सिंह लेखपाल के पद पर तैनात हैं। उनका शहर के सुभाष चौक पर पहाड़पुर के रुइहां टोला निवासी अंगद प्रसाद से वरासत के लिए रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लेखपाल बाइक पर हेलमेट लगाए एक व्यक्ति के साथ बैठा है।

शहर के सुभाष चौक पर लेखपाल से अंगद प्रसाद अपने काम के संबंध में बात कर रहा है। वायरल वीडियो में बातचीत के दौरान अंगद प्रसाद लेखपाल रंजीत सिंह को काम जल्दी कराने की बात कहते हुए पांच-पांच सौ रुपए के कुछ नोट देता दिखाई दे रहा है।

Deoria News वरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर काट रहा था अंगद

Deoria News वरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर काट रहा था अंगद बैतालपुर विकास खंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रुइहां टोला के पीड़ित अंगद प्रसाद के बड़े भाई भीम प्रसाद ने बताया कि वह छह भाई हैं। अंगद उनके सबसे छोटे भाई हैं। अंगद ही घर के मालिक हैं। बाहर का कामकाज वही देखता है। बताया कि उनके पिता नृपति प्रसाद की करीब दो साल पहले मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें – ram mandir ayodhya: 22 जनवरी को दोबारा सजेगा अयोध्‍या, अब राम मंदिर में क्‍या होगा?

भाइयों के नाम से वरासत दर्ज कराए जाने के लिए उनका भाई अंगद लेखपाल का चक्कर लगा रहा था। लेखपाल हीलाहवाली कर रहा था। वरासत दर्ज कराने के लिए ही अंगद से पैसे की डिमांड की गई थी। जिसे वह दे रहा था।

लेखपाल कम रकम होने की बात कह रहा है। अंगद पूछ रहा है कि आप बताइए और कितना दें। इसके बाद लेखपाल नोट लेकर जेब में रख लेता है। पैसा देने के बाद अंगद प्रसाद लेखपाल से चाय पीने को कहता है, लेकिन वह इन्कार करते हुए बाइक लेकर आगे बढ़ जाता है।
लेखपाल का सुभाष चौक पर घूस लेने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी डीएम दिव्या मित्तल को हुई। उन्होंने सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। Deoria News

Exit mobile version