Deoria news जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में आज से ऑपरेशन कब्जामुक्ति प्रारंभ हो गया है। ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के प्रथम दिन कुल 29 स्थलों को कब्जामुक्त कराया गया है, जिससे 800 से अधिक परिवारों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
ऑपरेशन कब्जामुक्ति के तहत आज रुद्रपुर के दो गांव क्रमशः तिवई एवं रामपुर में कब्जामुक्ति वहां के ग्राम वासियों एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से उनकी मौजूदगी में पूर्ण कर दिया गया है। ग्राम तिवई, विकासखंड बैतालपुर, की पोखरी की भूमि पर नाद, खूटा एवं सहन रूपी कब्जा लक्ष्मी यादव द्वारा किया गया था, जिसे कब्जा मुक्त करा दिया गया है। इससे समस्त ग्रामवासी लाभान्वित होंगे ।

ग्राम रामनगर विकासखंड गौरी बाजार के चकमार्ग जिस पर राम प्यारे पुत्र चंद्रबली द्वारा जोत के रूप में कब्जा किया गया था जिसे उनके सहयोग से ही स्वतः गेहूं की फसल काटकर कब्जा मुक्त कर दिया गया है । इससे समस्त ग्रामवासी लाभान्वित होंगे।
कब्जामुक्ति के उपरांत पोखरी एवं चकमार्ग दोनों को उनके ग्राम प्रधान को अग्रेतर कार्य के लिए सुपुर्द कर दिया गया है
भाटपाररानी तहसील में 7 ग्रामों में सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियों से अवैध कब्जों को हटवाया गया (Deoria news)
ऑपरेशन कब्जामुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील भाटपाररानी में उपजिलाधिकारी भाटपाररानी व तहसीलदार भाटपाररानी व नायब तहसीलदार भाटपाररानी / सोहनपुर तथा राजस्व निरीक्षकगण व लेखपाल की उपस्थिति में 7 ग्रामों में सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियों से अवैध कब्जो को हटवाया गया। (Deoria news)
राजस्व ग्राम करौदा के गाटा संख्या 138/0.020 हे0, जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग तथा गाटा संख्या-117/0.020 हे०, जो राजस्व अभिलेख में चकनाली के नाम अंकित है, पर जोत के रूप में 03 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे उपजिलाधिकारी भाटपाररानी की उपस्थिति में खाली कराया गया, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी बनकटा द्वारा चकमार्ग पर मिट्टीकरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। इससे गांव सभा के लगभग 200 लोग लाभान्वित होगें। (Deoria news)
राजस्व ग्राम बंगरा के गाटा संख्या-625/0.162 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, पर गांव के 18 लोगो द्वारा लकड़ी, कृषि यंत्र आदि रखकर कब्जा किया गया था, जिसें उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव सभा के लगभग 300 लोग लाभान्वित होगे। (Deoria news)
राजस्व ग्राम नवादा के गाटा संख्या 586/0.021 हे0 जो राजस्व अभिलेख में वंजर के नाम दर्ज है, से होकर रास्ता चलता था पर एक व्यक्ति द्वारा दीवाल चलाकर अवरूद्ध कर दिया गया था, को श्री सुशील तिवारी नायब तहसीलदार सोहनपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 80 लोग लाभान्वित होंगे।
राजस्व ग्राम बनकटिया दूबे के गाटा संख्या 449/0.247 हे0 जो राजस्व अभिलेख में श्मशान के नाम दर्ज है, पर 9 व्यक्ति द्वारा नॉद, खूटा, लकड़ी आदि रख कर कब्जा किया गया था, को श्री त्रिभुवन सोनकर रा०नि० सोहनपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 125 लोग लाभान्वित होगे।
राजस्व ग्राम पचरूखिया के गाटा संख्या 24/0.081 हे० जो राजस्व अभिलेख में मरघट के नाम दर्ज है, पर 4 व्यक्ति द्वारा नॉद, खुटा, लकड़ी आदि रख कर कब्जा किया गया था, को श्री त्रिभुवन सोनकर रा०नि० सोहनपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 35 लोग लाभान्वित होगे। (Deoria news)
राजस्व ग्राम फुलवरिया के गाटा संख्या 311/0.049 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 4 व्यक्ति द्वारा जोत कर कब्जा किया गया था, को श्री देवेन्द्र उपाध्याय, रा०नि० कोड़ा की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 125 लोग लाभान्वित होगे। (Deoria news)
राजस्व ग्राम चकउर फकीर के गाटा संख्या 356/0.069 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 4 व्यक्ति द्वारा छप्पर, नॉद, खूटा, आदि रख कर कब्जा किया गया था, को श्री विशालनाथ यादव, रा०नि० बलुआ अफगान की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 200 लोग लाभान्वित होंगे। (Deoria news)
सदर तहसील में हुई ऑपरेशन कब्जामुक्ति की कार्रवाई
Deoria news आपरेशन कब्जा मुक्ति 2025 के तहत तहसील-देवरिया सदर, जनपद-देवरिया में ऐसी सार्वजनिक भूमियों पर पाये गये अतिक्रमण को पूर्व सूचना / डुग्गी मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उपरान्त कब्जा मुक्त कराये जाने एवं उन्हे मूल स्वरूप प्रदान करने हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.03.2025 को ग्राम-जमुनी में स्थित आराजी संख्या-264/0.154 हे0 व आराजी संख्या-1057/0.081 हे0 रास्ते की भूमि तथा सिरसिया पट्टी हुसैन की आराजी संख्या-513/0.061 हे0 नाली व आराजी संख्या-362/0.012हे0 चकमार्ग (नगर पंचायत क्षेत्र तरकुलवा) एवं ग्राम-परसिया मिश्र में स्थित आराजी संख्या-77/0.008हे० चकमार्ग व आराजी संख्या 1क/0.057 हे० नाली पर हुए अतिक्रमण को तहसील राजस्व प्रशासन / विकास खण्ड/नगर पंचायत/पुलिस की टीम एवं ग्रामप्रधान / सभासद की उपस्थिति में कब्जा हटवाते हुए उसे मूल स्वरूप में प्रदान करने के लिए मिट्टी/खड़जा कार्य कराने हेतु सम्बन्धित को अवगत करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में भविष्य में उपरोक्त भूमियों को सर्वदा कब्जा मुक्त रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई। अतिक्रमण हटवाये जाने के निमित श्री कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार देवरिया सदर/श्री नवीन निश्चल त्रिपाठी, तहसीलदार (न्यायिक), देवरिया, श्री रत्नेश, नायब तहसीलदार देवरिया सदर एवं श्री गंगा राम, नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना, श्री भानू प्रताप यादव, श्री जोखन प्रसाद, श्री नर्वदेश्वर मिश्र राजस्व निरीक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी, पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थे। अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का कार्यकम नियमित रूप से चलाये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें प्रत्येक दिन चिन्हित सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। (Deoria news)
बरहज में आठ स्थलों से हटाया गया अतिक्रमण
Deoria news राजस्व, पुलिस तथा विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 4 राजस्व ग्रामों की सुरक्षित भूमि (132) को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया तथा मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को सुपुर्द किया गया, जिसका विवरण निम्नलिखित है-
- ग्राम चकरादुर्जन थाना-बरहज, विकास खण्ड-भलुवनी में स्थित गाटा सं0 79 रकवा 0.085 हे0 में से 0.009 हे० चकमार्ग,
- ग्राम चकरादुर्जन थाना-बरहज, विकास खण्ड-भलुवनी में स्थित गाटा सं० 1 रकवा 0.132 हे0 में से 0.006 हे० चकमार्ग,
- ग्राम चकरादुर्जन थाना-बरहज, विकास खण्ड-भलुवनी में स्थित गाटा सं0 57 रकवा 0.034 हे0 में से 0.005 हे० चकमार्ग,
- ग्राम चकरादुर्जन थाना-बरहज, विकास खण्ड-भलुवनी में स्थित गाटा सं0 53 रकवा 0.032 हे0 में से 0.008 हे० चकमार्ग
- ग्राम सोनाडी तप्पा रायपुरा थाना-भलुवनी, विकास खण्ड-भलुवनी स्थित गाटा सं० 21 रकवा 0.085 हे0 में से 0.016 हे0 चकमार्ग,
- ग्राम अकुबा तप्पा मईल, थाना मईल, विकास खण्ड-भागलपुर स्थित गाटा सं0 138 रकवा 0.049 हे0 में से 0.014 हे० चकमार्ग
- ग्राम नरंगा तप्पा पुरैना थाना-खुखुन्दू, विकास खण्ड-भलुवनी स्थित गाटा सं0 44 रकवा 0.018 हे0 के 0.004 हे0 चकमार्ग,
- ग्राम नरंगा तप्पा पुरैना थाना-खुखुन्दू, विकास खण्ड-भलुवनी स्थित गाटा सं० 193 रकवा 0.040 हे0 में से 0.020हे० भीटा

सलेमपुर तहसील में ग्राम खोरीबारी मानिकपुर और ग्राम बहादुरपुर में चकमार्ग खाली कराया गया, जिससे लगभग 300 परिवारों एवं राहगीरों को लाभ होगा। (Deoria news)
यह भी पढ़ें – Poco M7 5G:जाने मोबाइल की पूरी जानकारी ,कीमत और फीचर्स