Site icon Deoriaprimes.com

Churu Breraking News: NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए सूबेदार ने छात्रा से मांगी अस्मत, मांग ठुकराई तो कर दिया फेल

Churu Breraking News

Churu Breraking News: NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए सूबेदार ने छात्रा से मांगी अस्मत, मांग ठुकराई तो कर दिया फेल चूरू जिले में एनसीसी की कॉलेज छात्रा के यौन शोषण करने के प्रयास का मामला सामने आया है. चूरू के तारानगर इलाके की इस 19 साल कॉलेज छात्रा से NCC के ‘C’ सर्टिफिकेट दिलवाने के बदले सूबेदार ने अस्मत की डिमांड की. छात्रा ने उसकी इस डिमांड को ठुकरा दिया तो उसे NCC के सी सर्टीफिकेट परीक्षा में फेल कर दिया गया. उसके बाद आरोपी सूबेदार का तबादला दूसरी जगह हो गया तो वह छात्रा के नंबर अपने दोस्त को देकर चलता बना.

बाद में सूबेदार के दोस्त ने छात्रा को भद्दे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. इससे तंग आई छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कराई है. महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. महिला थाना पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है.

Churu Breraking News करियर बर्बाद करने की धमकियां देकर दबाव बनाया

Churu Breraking News करियर बर्बाद करने की धमकियां देकर दबाव बनाया पुलिस के अनुसार छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि वह वर्तमान में तारानगर की एक सरकारी कॉलेज में अध्यनरत है. उसने साल 2021 में NCC ज्वॉइन की थी. चूरू के NCC ऑफिस में सूबेदार पद पर झुंझुनूं निवासी हवा सिंह पदस्थापित था. छात्रा का आरोप है कि हवा सिंह ने उसे NCC के ‘सी’ सर्टीफिकेट दिलवाने के लिए अस्मत की डिमांड की. करियर बर्बाद करने की धमकियां देकर दबाव बनाया.

यह भी पढ़े – bande bharat express:वंदे भारत मेट्रो फर्राटा भरने को तैयार

आरोपी सूबेदार का जम्मू कश्मीर तबादला हो गया है

Churu Breraking News छात्रा ने जब उसकी गंदी डिमांड को ठुकरा दिया तो सूबेदार ने सी सर्टीफिकेट परीक्षा में उसे गलत तरीके अपनाकर फेल कर दिया. दो महीने पहले हवा सिंह का चूरू से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो गया. उसके बाद वह उसका मोबाइल नंबर अपने दोस्त रामवतार यादव को  दे गया. अब रामवतार उसको गंदे और भद्दे मैसेज करते हुए सूबेदार की तरह गंदी डिमांड करता है.

वह उसे उसकी मांग पूरी करने पर NCC के सभी फायदे दिलवाने के मैसेज कर रहा है. पीड़िता ने इस संबंध में NCC ऑफिस चूरू में कमांडिंग ऑफिसर से शिकायत भी की. छात्रा का कहना है कि लेकिन उनकी ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई. दोनों आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. थकहार कर उसने पुलिस की शरण ली है. ये थी Churu Breraking News की खबर

Exit mobile version