Site icon Deoriaprimes.com

bangladesh vs india: शुरू हो गई झमाझम बारिश और खेल खत्म

bangladesh vs india

bangladesh vs india शुरू हो गई झमाझम बारिश और खेल खत्म भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन वही हुआ, जिसका अंदाजा था. शुक्रवार को शुरू हुए इस मैच में पहले दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले तो यह मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू हुआ. शुरू होने के बाद खेल तकरीबन 3 घंटे ही हो सका. इसके बाद बारिश आई तो फिर उसने थमने का नाम नहीं लिया. लिहाजा दोपहर तीन बजे ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया.

कानपुर में एक घंटे देरी से शुरू हुए टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. यह 60 साल में पहला मौका था जब कानपुर में किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग नहीं चुनी. अगर भारत में खेले गए ओवरऑल टेस्ट मैचों की बात करें तो यह 9 साल में पहला मौका था जब भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. इससे पहले 2015 में विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट में ऐसा फैसला लिया था.

bangladesh vs india अश्विन एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए

bangladesh vs india अश्विन एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए  बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की. उसने शुरुआती 40 मिनट तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद रविचंद्रन अश्विन को भी गेंद थमाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. कप्तान ने इसके बाद आकाश दीप को बुलाया और इस गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में विकेट दिला दिया. उन्होंने जाकिर हसन (0) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया. आकाश दीप ने इसके बाद अपने तीसरे ओवर में शादमन इस्लाम (24) को एलबीडब्ल्यू किया.

bangladesh vs india मैच में भारत को तीसरा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने दिलाया. उन्होंने लंचब्रेक के बाद विरोधी कप्तान नजमुल हसन शांतो को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई. नजमुल हसन शांतो ने 81 गेंद पर 40 रन बनाए. अश्विन नजमुल हसन को आउट करने के साथ ही एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं.

यह भी पढ़े – israel vs Lebanon:धरती हो या आकाश… हिजबुल्लाह का इजरायल करके रहेगा सर्वनाश, नेतन्याहू ने ले लिया फाइनल कॉल

Exit mobile version