Site icon Deoriaprimes.com

australia vs england t20 aus win:ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया शंखनाद

Australia vs England

Australia vs England:ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया शंखनाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर पहले टी20 में बुरी तरह हरा दिया. ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 11 सितंबर (बुधवार) को हुआ. सीरीज के इस पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की उन्हीं के घर पर बैंड बजा दी. साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट हो गई थी, फिर भी मुकाबले में शानदार जीत अपने नाम की. 

Australia vs England मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ट्रेविड हेड ने कमाल करते हुए 23 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर साथ में उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. इस दौरान इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.  

Australia vs England रन चेज में फुस हुई इंग्लैंड 

Australia vs England रन चेज में फुस हुई इंग्लैंड 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड पूरी तरह से फुस दिखाई दी. टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए लियाम लिविंगस्टन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन स्कोर किए. इसके अलावा टीम के बाकी लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए. टीम के कुल पांच बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3.2 ओवर में 28 रन दिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. हेजलवुड ने 4 ओवर में 32 और जैम्पा ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. बाकी जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट झटका. 

अर्जेंटीना विमेंस टीम ने चिली को 364 रन से हराया

Travis Head ने खेली अर्धशतकीय पारी

Australia vs England दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा।

उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, जोश इंग्लिस के बल्ले से 37 रन निकले। इन बैटर्स के अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई।

Exit mobile version